David Warner made a tearful apology on Saturday for his role in the ball-tampering scandal that has left the cricketing world reeling, saying he is "resigned to the fact" he may never play for Australia again. Says he will repent till my last breath. Watch this video for more details.
बॉल टेम्परिंग विवाद में दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और केमरन बेनक्रॉफ्ट की तरह ही मीडिया के सामने आए और अपनी गलती स्वीकारी। उन्होंने कहा, 'मैं जब तक जिंदा रहूंगा तब तक मुझे इस गलती का एहसास रहेगा, मैं हमेशा पछताता रहूंगा।' वह पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहद ही भावुक नजर आए और उनकी आंखों से आंसू बहते रहे। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |